PNB के एमडी और ईडी से सीबीआई ने की पूछताछ

नई दिल्ली
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के 11,300 करोड़ के पीएनबी फ्रॉड के मामले में सीबीआई ने शनिवार को PNB के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ सुनील मेहता और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर केवी ब्रह्माजी राव से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक इस पूछताछ का उद्देश्य यह पता लगाना था कि आखिर इस फ्रॉड का पता बैंक को कैसे चला। बैंक ने किस तरह पता लगाया कि इसके नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। आधिकारियों के मुताबिक इस मामले में मेहता और राव पर संदेह नहीं है। पूछताछ के लिए जल्द ही और भी डायरेक्टर्स को बुलाया जा सकता है।

मेहता और राव से कर्ज को मंजूरी देने की प्रक्रिया, बड़ा लोग देने में टॉप मैनेजमेंट की भूमिका, अंडरटेकिंग लेटर जारी करने और आंतरिक निरीक्षण के बारे में पूछताछ हुई। सूत्रों के मुताबिक उनसे पूछा गया कि इतने समय के बाद इस घोटाले के बारे में कैसे पता लगाया गया। एमडी के तौर प सुनील मेहता पीएनबी के नीतियों को तय करने और नियामक एजेंसियों को स्थिति की जानकारी देने की भूमिका भी निभाते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि ब्रह्माजी राव रिस्क मैनेजमेंट और अकाउंट्स का निरीक्षण करते हैं जिसमें मुंबई, लखनऊ, मेरठ, आगरा और शिमला जोन शामिल हैं। मुंबई की ब्रैडी हाउस ब्रांच भी राव के कार्यक्षेत्र में आती है। अब तक सीबीआई ने 6 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें शेट्टी, जीएम राजेश जिंदल, यशवंत जोशी और प्रफुल्ल सावंत भी शामिल हैं। सीबीआई ने नीरव के सहयोगियों विपुल अंबानी, कविता और अर्जुल पाटिल को भी गिरफ्तार किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times