PHOTOS: देश की इन महिलाओं के हाथ में है मेट्रो की कमान

  नई दिल्ली. देश की महिलाएं आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। बस, ट्रेन, हवाई जहाज और फाइटर प्लेन तक उड़ा रही हैं। इसी करतार में शामिल हुई हैं 28 साल की युवा इंजीनियर ए. प्रीति। वह सोमवार को शुरू हुई चेन्नई मेट्रो की पहली महिला ड्राइवर बनीं। इनके अलवा जी. जयश्री दूसरी मेट्रो ड्राइवर हैं। सोमवार को प्रीति ने शहर की पहली मेट्रो ट्रेन चला कर लोगों को सफर कराया। उनके पिता आर. अंबू ने बताया कि चेन्नई में प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद प्रीति ने मेट्रो में लोको पायलट बनने का सपना देख लिया था। इसके लिए उसने अपनी पहली नौकरी भी छोड़ दी। मेट्रो ड्राइवर बनने के लिए प्रीति करीब डेढ़ साल घर से दूर रहीं। इस दौरान उन्होंने चेन्नई और दिल्ली में ट्रेनिंग की। इस मौके पर dainikbhaskar.com आपकों मिलवा रहा है देश की लेडी मेट्रो ड्राइवरों से।   बेटी को मेट्रो दौड़ाते देख पिता हुए भावुक प्रीति के पिता आर अंबू बेटी को मेट्रो दौड़ाते देख बेहद भावुक दिखे। उन्होंने कहा, ''आज वह बहुत खुश हैं, मेट्रो ड्राइवर बनने का बेटी का सपना जो पूरा हो गया। बेटी ने इंजीनियरिंग…

bhaskar