PAK नेवी का दावा- हमारे इलाके में आ रही थीं भारतीय सबमरींस, खदेड़ दिया; इंडियन नेवी ने कहा- सरासर झूठे हैं आरोप

कराची/नई दिल्ली.   पाकिस्तान की नेवी ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने कुछ भारतीय सबमरींस को पाक जल सीमा के पास आते देखकर उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया। कहा गया है कि पाक के दक्षिणी तट पर बीते सोमवार को भारतीय सबमरींस देखी गईं। हालांकि इंडियन नेवी ऑफिशियल्स ने इस दावे को सरासर झूठा करार दिया है। पाक ने और क्या कहा…     – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाक नेवी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह दावा किया है।  – इसमें कहा गया है कि भारतीय सबमरींस ने बचने की बहुत कोशिश की, लेकिन पाक नेवी की फ्लीट यूनिट्स ने उन्हें लगातार ट्रैक किया और उन्हें अपनी जल सीमा से बाहर धकेल दिया।  – पाक नेवी ने अपनी बात को साबित करने के लिए फुटेज और फोटोग्राफ्स भी जारी किए हैं। – दूसरी ओर, इंडियन नेवी के ऑफिशियल्स ने पाक जल सीमा के वॉयलेशन से इनकार किया है।    क्या था भारतीय सबमरीन का नाम?   – जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक नेवी स्पोक्सपर्स ने कहा है कि उनकी फ्लीट यूनिट्स ने भारतीय सबमरींस का पीछा किया।  – 'कमोडोर (रिटायर्ड) सैयद मो. ओबैदुल्लाह ने बताया कि एक भारतीय…

bhaskar