Mother\’s Day: बेटे ने अकेले ही खोद डाला कुआं, मां को ऐसे दिया तोहफा

बेंगलुरु. कोई मां अपने बच्चों को कभी दुखी नहीं देख सकती है। फिर एक बेटा कैसे पानी के लिए अपनी मां को परेशान देखता। 45 दिन की कड़ी मेहनत से अकेले कुआं खोदकर पानी निकाल दिया। यहां के शिवमोग्गा जिले में 17 साल के सपूत के इरादे चट्टानों से भी मजबूत थे। दिन-रात एक कर 52 फीट गहरा कुआं खोद दिया। मदर्स डे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं, मां के लिए बेटे ने कैसे ठान ली जिद…   – शिवमोग्गा जिले के शेट्टीसारा गांव के पवन सागर का परिवार बेहद गरीब है। मां-बाप दोनों मजदूरी करते हैं।   – उनके घर में पानी का कोई इंतजाम नहीं था और उसकी मां रोज शाम को मीलों चलकर पानी लेने जाती थी।  – ये बात पवन को मन ही मन खलती, लेकिन परिवार के पास कुआं खुदवाने के लिए पैसे नहीं थे।  – पवन ने घर के आंगन में कुआं खोदने की जिद ठान ली। उसके मजबूत इरादों के सामने परेशानियां बौनी साबित हुईं। – अकेले खुदाई की और जमीन से पानी निकालकर सबको चौंका दिया। – फरवरी में कुएं की खुदाई शुरू की और पवन ने एग्जाम के लिए बीच में 10 दिन का ब्रेक भी लिया था।   इलाके के हर घर में है कुआं   – मीडिया रिपोर्ट की…

bhaskar