LG ने स्कूल की जमीन बीजेपी को अलॉट की: सिसौदिया

नई दिल्ली

‘आप’ की सरकार ने एक स्कूल की जमीन को बीजेपी ऑफिस के लिए अलॉट करने का मुद्दा उठाया है। एलजी नजीब जंग को चिट्ठी लिखकर जमीन वापस मांगी गई है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने मंगलवार को एलजी को एक लेटर लिखा। इसमें कहा गया है कि यह जमीन स्कूल के लिए अलॉट की जानी थी, लेकिन इसे बीजेपी ऑफिस के लिए अलॉट कर दिया गया। उन्होंने मांग की है कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर यह जमीन वापस की जाए।

सिसौदिया ने लिखा है कि बच्चे क्लास रूम के लिए तरस रहे हैं। यहां एक-एक क्लास में 150-150 बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। ऐसे राज्य के एलजी स्कूल के लिए अलॉट की गई जमीन बीजेपी ऑफिस के लिए दे देते हैं। यह बड़ी हैरानी की बात है। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि वह उपराज्यपाल का ध्यान इस शिक्षा विरोधी कदम की ओर दिलाएं। यह जमीन डीडीयू मार्ग पर है। इसका एरिया 809 वर्ग मीटर है।
डिप्टी सीएम ने एलजी को लिखा है कि जमीन का विषय राज्य की चुनी हुई सरकार के अधीन नहीं है। यह अधिकार आपके पास है। आप डीडीए के अध्यक्ष हैं, इसलिए जमीन के बारे में निर्णय लेने का अधिकार आपके पास है। जहां स्कूल बनना था, जहां क्लास रूम बनने थे, लैब बननी थी, प्लेग्राउंड बनना था वहां बीजेपी का ऑफिस और क्वॉटर्स बनेंगे। एक मॉल कम बन जाता, एक रेजिडेंशल कॉम्प्लेक्स कम बन जाएगा, लेकिन आपने तो एक स्कूल ही कम कर दिया। अगर जमीन बीजेपी ऑफिस को देनी ही थी तो किसी मंत्री या किसी अफसर की कोठी दे दीजिए, लेकिन स्कूल की जमीन बचाकर रखिए।

सिसौदिया ने कहा कि वह इस मामले में लैंड यूज बदलने में अपनाई गई तेजी से भी आश्चर्यचकित हैं। महज कुछ महीनों में लैंड यूज चेंज कर दिया गया, जबकि डीडीए के पास शिक्षा विभाग के ढेरों प्रस्ताव कई सालों से लंबित पड़े हुए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi