JNU रेप: पुलिस ने लीक की लड़की की डीटेल

नई दिल्ली

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में पीएचडी स्टूडेंट से रेप केस के आरोपी स्टूडेंट अनमोल रतन के सरेंडर करने के बाद जेएनयू में स्टूडेंट्स ऐक्टिव हो गए हैं। बुधवार को स्टूडेंट्स ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ भी आवाज उठाई और जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ भी प्रदर्शन किया है। प्रोटेस्ट जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन की अगुवाई में हुआ। स्टूडेंट्स का आरोप है कि विक्टिम की पहचान से जुड़ी जानकारियां दिल्ली पुलिस की ओर से लीक हुई है।

इसे लेकर स्टूडेंट्स ने मीडिया में आई रिपोर्ट का हवाला दिया है। वहीं, यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की चुप्पी पर स्टूडेंट्स ने कहा है कि वे फौरन अनमोल को सस्पेंड करें। आज स्टूडेंट्स एडमिन ब्लॉक में इसे लेकर प्रोटेस्ट भी करेंगे।

दिल्ली पुलिस की ओर से जेएनयू रेप केस को हैंडल करने के तरीके के खिलाफ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने गुरुवार दोपहर पुलिस हेडक्वॉर्टर के आगे प्रोटेस्ट किया है। प्रोटेस्ट में जेएनयूएसयू की वाइस प्रेजिडेंट शहला राशिद और यूनियन के जनरल सेक्रेटरी रामा नागा भी मौजूद थे।

जेएनयूएसयू की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि 21 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने 20 अगस्त के रेप की घटना को लेकर जो प्रेस इंफर्मेशन मीडिया से शेयर की है, वह लड़की की आइडेंटिटी को खोलती है। स्टूडेंट्स का कहना है कि यह बहुत सीरियस मुद्दा है, इसलिए कमिश्नर इसकी जांच करें, जवाब दें और यह अपराध करने वाले पुलिस कर्मचारियों पर ऐक्शन लें।

जेएनयूएसयू ने एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ भी मोर्चा खोला और कैंपस में देर रात मार्च किया। जेंडर जस्टिस के लिए आवाज उठाते हुए स्टूडेंट्स ने कहा कि एडमिनिस्ट्रेशन ने आरोपी के खिलाफ अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। जेएनयूएसयू के जनरल सेक्रेटरी रामा नागा ने कहा कि अनमोल पर एडमिनिस्ट्रेशन ने कोई भी ऐक्शन नहीं लिया है। हमारी मांग है कि उसे फौरन सस्पेंड किया जाए और जेएनयू कैंपस से उसे बाहर करने का ऐलान हो।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi