JFK फाइल्स: केनेडी की हत्या से ठीक पहले एक ब्रिटिश अखबार को आई थी मिस्ट्री कॉल

लंदन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी की हत्या से कुछ मिनट पहले ही एक ब्रिटिश अखबार को किसी अनजान शख्स ने फोन कर ‘बड़ी खबर’ के बारे में बताया था। हाल ही में सार्वजनिक की गई JFK फाइल्स से यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

जनता के बीच सामने लाए गए 2800 दस्तावेजों में एक मेमो भी शामिल है जो सीआईए ने एफबीआई के डायरेक्टर को भेजा था। 26 नवंबर 1963 को भेजे इस मेमो में 22 नवंबर को कैम्ब्रिज न्यूज को आए मिस्ट्री कॉल का जिक्र था। उसी दिन डलास में केनेडी की हत्या कर दी गई थी। सीआईए के डेप्युटी डायरेक्टर जेम्स एंगलटन ने मेमो में कहा था, ‘कॉलर ने कहा था कि कैम्ब्रिज न्यूज के रिपोर्टर को किसी बड़ी खबर के लिए लंदन में अमेरिका के दूतावास में फोन करना चाहिए। इसके बाद उसने फोन रख दिया था।’

मेमो के मुताबिक ब्रिटेन की MI5 इंटेलिजेंस सर्विस ने पता लगाया था कि कॉल केनेडी को गोली मारे जाने से 25 मिनट पहले की गई थी। यह भी कहा गया कि जिस रिपोर्टर ने फोन पर बात की थी, उसे एजेंसी जानती है और उसका कोई सिक्यॉरिटी रेकॉर्ड नहीं है।

इस मेमो को अमेरिका के नैशनल आर्काइव्ज़ ने जुलाई में ही जारी कर दिया था पर अब यह मामला सामने आया है। इस बीच कैम्ब्रिज न्यूज के रिपोर्टर अन्ना सवा ने शुक्रवार को कहा कि अखबार के पास इस घटना का कोई रेकॉर्ड नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे आर्काइव में इस मामले से संबंधित कुछ नहीं है। अखबार में इस समय कोई ऐसा नहीं है जो उस पत्रकार को जानता हो जिसने फोन पर बात की थी।

गौरतलब है कि 22 नवंबर 1963 को केनेडी की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद हत्या को लेकर कई राज फाइलों में बंद हो गए। केनेडी की हत्या पर कई तरह की धारणाएं हैं। कुछ लोगों का मानना है कि घटनास्थल पर कोई दूसरा हमलावर भी था। हालांकि आधिकारिक रूप से कहा गया कि बंदूकधारी ली हर्वी ऑसवल्ड ने उनकी हत्या की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें