ISIS से आजादी के बाद सीरिया के कोबानी में धूमधाम से हुई पहली शादी

कोबानी। सीरिया से आमतौर पर हिंसा और संघर्ष की ही तस्वीरें सामने आती हैं। ऐसे माहौल में यहां के कोबानी शहर की ये तस्वीरें सुकून देने वाली हैं। इस्लामिक स्टेट के कब्जे से आजादी मिलने के बाद कोबानी में पहली सिविल मैरिज हुई है। यहां एक कुर्दिश कपल शादी के बंधन में बंधा और पूरे धूमधाम के साथ इनकी मैरिज सेरेमनी हुई।   इस कपल ने अपनी वेडिंग सेरेमनी में पहुंचने से पहले मोर्टार और हमलों से खंडहर हो चुकी इमारतों के पास फोटोज के लिए पोज भी दिया। इनकी वेडिंग सेरेमनी में काफी संख्या में लोकल गेस्ट भी पहुंचे। इनमें कई कुर्दिश जर्नलिस्ट भी शामिल थे। सिंगिंग और डांसिंग के साथ इन्होंने अपनी शादी के पलों को यादगार बनाया।    बीते साल कोबानी शहर को इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने अपने कब्जे में ले लिया था और यहां जबरदस्त कत्लेआम मचाया था। कुर्दिश फोर्स ने इसे कड़े संघर्ष के बाद इस साल जनवरी में अपने नियंत्रण में लिया और इसे कुर्दों द्वारा स्थापित ऑटोनॉमस सेल्फ गवर्मेंट सिस्टम (स्वायत्त स्वाशासन प्रणाली) का हिस्सा घोषित किया।    आगे की स्लाइड्स में…

bhaskar