ISIS ने अब ‘ड्रोन्स बमों’ को बनाया अपना सबसे खतरनाक हथियार

इंटरनेशनल डेस्क. खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के अब खतरनाक ड्रोन बमों का इस्तेमाल करने लगे हैं। मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने नार्दन इराक में आईएस के 2 आतंकियों को नदी किनारे ड्रोन बमों का प्रदर्शन करते देखा गया था। ये ड्रोन करीब 6 फुट चौड़ा था, जिसके साथ एक छोटा बम भी बंधा हुआ था। आतंकियों ने वीडियो क्लिप भी बनाई…   – आतंकियों ने इस ड्रोन को लॉन्च कर दूसरे ड्रोन से उसकी वीडियो क्लिप भी बनाई।  – ये ड्रोन मोसुल सिटी के उस हिस्से से गुजरा, जहां इराकी गठबंधन सेना का कब्जा है।  – ड्रोन ने इराकी सेना के एक आउटपोस्ट के ऊपर से गुजरते बम नीचे गिरा दिया।  – बम के गिरते ही आउटपोस्ट में जोरदार धमाका हुआ, जिससे वहां भगदड़ मच गई।  – धमाके के बाद एक सैनिक जमीन पर गिरा हुआ नजर आया। इस घायल सैनिक की या तो मौत हो चुकी थी, या फिर वह बुरी तरह घायल हो गया था।   ड्रोन्स को कंट्रोल करने के लिए यूनिट भी बनाई – मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमईएमआरआई)की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। – मोसुल में पिछले कुछ…

bhaskar