ISIS के कब्जे से तबाही की कगार पर सीरिया-इराक की ये ऐतिहासिक जगहें

इंटरनेशनल डेस्क। इस्लामिक स्टेट इराक और सीरिया में लोगों को ही नहीं, बल्कि वहां की ऐतिहासिक धरोहरों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। आतंकियों ने यहां के कई ऐतिहासिक शहरों को तबाह कर दिया। हाल ही में सीरिया के 2000 साल पुराने शहर पालमीरा पर आतंकियों ने कब्जा कर वहां की धरोहरों को काफी नुकसान पहुंचाया। वहीं, दो दिन पहले यहां के प्रमुख आर्कियोलॉजिस्ट खालिद असद को भी आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया, जिन्होंने प्राचीन रोमन दौर के इस शहर में 50 से ज्यादा साल बिताए। यहां की ज्यादातर कलाकृतियों की खोज भी उन्होंने ही की थीं। सीरिया के बोसरा और अलेप्पो शहर की कई हेरिटेज साइट्स को भी आतंकियों ने नष्ट कर दिया है।   प्राचीन सांस्कृतिक केंद्र राजधानी दमिश्क के उत्तर-पूर्व में सीरिया के रेगिस्तान में ये एक नखलिस्तान है। पालमीरा प्राचीन खंडहरों को खुद में समेटे हुए हैं। ये विश्व के प्राचीन सांस्कृतिक केंद्रों में से एक था। पालमीरा की कला और वास्तुशिप पहली और दूसरी शताब्दी की है। इसकी स्थापना रोमन साम्राज्य के दौर में प्रथम शताब्दी (प्रथम ईसवी) के मध्य में हुई…

bhaskar