ISIS का सैटेलाइट टीवी तोड़ने का फरमान, प्रोपैगेंडा वीडियो में दिखाया सिंघम का सीन

रक्का. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने रमजान को लेकर नया फरमान सुनाया है। उसने लोगों से रमजान से पहले अपने घर के सैटेलाइट टेलीविजन तोड़ने को कहा है, ताकि इनके खराब प्रभाव से लोगों को बचाया जा सके। साथ ही इसे लेकर एक प्रोपैगेंडा वीडियो भी जारी किया है, जिसमें फिल्म सिंघम का सीन दिखाया है। क्या है इस प्रोपैगेंडा वीडियो और फरमान में…     – रक्का इज बीइंग स्लॉटर्ड साइलेंटली के एक्टिविस्ट्स ने इस फरमान की कॉपी शेयर की है।  – फरमान के मुताबिक, आईएस ने कथित कैपिटल में रमजान से पहले लोगों से सैटेलाइट रिसीवर तोड़ने को कहा है। – इसके अलावा वो रिलीजियस पुलिस हिस्बा को भी सैटेलाइट रिसीवर सौंप सकते हैं। – इसके लिए प्रोपैगेंडा वीडियो इराक और सीरिया में रिकॉर्ड किया गया है।   – रक्का और ढेर ए-जोर प्रांत में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी सेटटॉप बॉक्स तोड़ते नजर आ रहे हैं।  – वहीं बुल्डोजर तमाम कंपनियों की छतरियों को रौंदता नजर आ रहा है। – आईएसआईएस फाइटर कैमरे पर कहा रहा है, ''तुम्हारे डिश टीवी हमारे बच्चों के लिए बस कचरे में पड़े मेटल के डिब्बे जैसा…

bhaskar