IS ने ली अफगानिस्तान में पाक दूतावास पर हमले की जिम्मेदारी

काबुल
आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने बुधवार को पूर्वी अफगानिस्तान में स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। अफगान अधिकारियों के अनुसार हमले में सुरक्षा बलों के कम से कम सात सदस्य मारे गए।

आतंकी समूहों की निगरानी करने वाले अमेरिकी समूह साइट इंटेलिजेंस ग्रुप द्वारा अनुवादित एक बयान के अनुसार इस्लामिक स्टेट के खोरासन प्रांत ने कहा कि उसके तीन सैनिकों ने पाकिस्तान की सीमा से लगे अशांत प्रांत नांगरहर की राजधानी जलालाबाद में वाणिज्य दूतावास पर हमला किया। इसमें वाणिज्य दूतावास के दर्जनों कर्मियों को मारने का दावा किया गया।

अफगान अधिकारियों ने कहा कि हमले में सुरक्षा बलों के सात कर्मी मारे गए।

नंगरहर प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्लाह ख्योगनी ने कहा कि हमले में सात और लोग घायल हो गए। हमले की शुरुआत वाणिज्य दूतावास के बाहर एक आत्मघाती हमलावर के खुद को उड़ाने के साथ हुई और इसका अंत अफगान सुरक्षा बलों एवं आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ के साथ हुआ।

उन्होंने कहा कि तीन हमलावर मारे गए, जिनमें सुबह करीब नौ बजे खुद को उड़ाने वाला हमलावर शामिल है।

ख्योगनी ने कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बाकी दोनों हमलावरों को मार गिराने के साथ अभियान का अंत हुआ। पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News