IPL 9 : बारिश से बाधित मैच में पुणे ने हैदराबाद को हराया

हैदराबाद

राइजिग पुणे सुपरजाएंट्स ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 34 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग के 22वें मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए पुणे के सामने 119 रनों का लक्ष्य रखा था।

पुणे ने 11 ओवर में तीन विकेट खोकर 94 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 54 गेंदों में 25 रनों की जरूरत थी। अचानक आई बारिश से खेल आगे नहीं बढ़ सका और अंपायरों ने पुणे को डकवर्थ लुईस नियम से जीता घोषित कर दिया।

टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के लिए उतरी महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली पुणे टीम ने कसी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 53) की जुझारु पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवी में आठ विकेट खोकर 118 रनों का स्कोर खड़ा किया।\

स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें…

धवन अंत तक क्रीज पर जमे रहे और नाबाद 56 अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा नमन ओझा ने 18 रन और भुवनेश्वर कुमार ने तेजतर्रार 21 रनों की पारी खेली। पुणे की तरफ से अशोक डिंडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 23 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए तो वहीं मिशेल मार्श ने चार ओवरों में 14 रन देते हुए दो विकेट अपनी झोली में डाले। तिषारा परेरा और रविचंद्रन अश्विन ने एक एक विकेट हासिल किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times