IPL 2018 नीलामी: 578 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

नई दिल्ली
विवादों में घिरे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाली आईपीएल के खिलाड़ियों नीलामी में शामिल 16 मार्की खिलाड़ियों में मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट उन शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों में मौजूद हैं, जिनकी नीलामी की जाएगी। रूट भी मार्की खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। बुधवार को स्टोक्स को इंग्लैंड के लिए खेलने की अनुमति मिल गई जबकि उन पर झगड़ा करने का आरोप है। उन्हें सितंबर में नाइटक्लब के बाहर हुई झड़प की घटना में शामिल होने के कारण ईसीबी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने से निलंबित कर दिया था।

एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए पंजीकरण किया था लेकिन बीसीसीआई ने छंटनी कर इसे 578 खिलाड़ियों का कर दिया। खिलाड़ियों को उनके प्रोफाइल के आधार पर आठ स्लैब में रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय (भारतीय और विदेशी) के लिए स्लैब क्रमश: दो करोड़ रुपये, 1.5 करोड़ रूपये, एक करोड़ रूपये, 75 लाख रूपये और 50 लाख रुपये है जबकि अनकैप खिलाड़ियों का आधार मूल्य क्रमश: 40 लाख रुपये, 30 लाख रूपये और 20 लाख रुपये है।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने विज्ञप्ति में कहा, ‘आईपीएल खिलाड़ी नीलामी में एक क्रिकेटर के चुने जाने से पहले काफी रणनीति बनायी जाती है। इससे यह नीलामी काफी रोमाचंक और अनिश्चित हो जाती है।’

इस समय दुनिया के मुख्य तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और टी20 मैच विजेता क्रिस गेल को एम1 (मार्की1) वर्ग में रखा गया है। मार्की सूची (एम2) के दूसरे टीयर में कुछ अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, गौतम गंभीर और युवराज सिंह हैं। दो करोड़ रूपये के स्लैब में 13 भारतीय खिलाड़ी हैं और काफी लंबे समय के बाद फ्रेंचाइजी टीमों को भारत के मौजूदा खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा।

मुरली विजय, केदार जाधव, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल और दिनेश कार्तिक फ्रेंचाइजी टीमों की शीर्ष पसंदीदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जिसमें अफगानिस्तान के राशिद खान भी मौजूद हैं।

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा 1.5 करोड़ की स्लैब में हैं जबकि ब्रैंडन मैकलम और फाफ डु प्लेसिस दो करोड़ रुपये के ग्रुप में हैं और चेन्नै सुपर किंग्स के पास राइट टू मैच कार्ड है। क्रिस लिन भी दो करोड़ रूपये के दायरे में हैं। सूची के अनुसार दो करोड़ के स्लैब में 36 क्रिकेटर हैं जबकि 32 ने खुद को 1.5 करोड़ की सूची में रखा है। एक करोड़ में 31, 75 लाख रूपये में 23, 50 लाख रुपये में 122 खिलाड़ी हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर