IPL 2017 नीलामी: बेन स्टोक्स बने सबसे महंगे खिलाड़ी, इशांत को नहीं मिला खरीदार

बेंगलुरु
इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी खत्म होग गई। इस बार कुल 350 खिलाड़ियों के लिए बोली लगी। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे 14.5 करोड़ रुपये में बिके वहीं इशांत शर्मा, इमरान ताहिर और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों के लिए कोई खरीदार सामने नहीं आया। नीलामी में फ्रेंचाइजी ने कुल 66 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई। इनमें से 39 भारतीय और 27 विदेशी खिलाड़ी हैं।

IPL 2017: देखें नीलामी प्रक्रिया का पूरा हाल

बेन स्टोक्स का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था पर उन्हें खरीदने के लिए टीमों में होड़ मच गई। मुंबई और दिल्ली इस खिलाड़ी को खरीदने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे थे। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स भी इस दौड़ में शामिल हो गए। अंत में बाजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर खरीद लिया। स्टोक्स आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए। आईपीएल के 8वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज सिंह के लिए 16 करोड़ रुपये की रकम खर्च की थी।

इस आईपीएल में फ्रेंचाइजी ने इंग्लिश प्लेयर्स पर जमकर दांव लगाया। टाइमल मिल्स का बेस प्राइस केवल 50 लाख रुपये था लेकिन बाएं हाथ के इस गेंदबाज को खरीदने के लिए टीमों में होड़ मच गई। किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और कोलकाता की टीमें इस टी20 विशेषज्ञ गेंदबाज को अपना हिस्सा बनाना चाहती थीं लेकिन अंत में बाजी हाथ लगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के। भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में इस गेंदबाज ने अपने गति परिवर्तन से सभी को प्रभावित किया था।

IPL 2017: सबसे महंगे बिके ये खिलाड़ी

भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थंगारासू नटराजन रहे। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ रुपये देकर खरीदा। नटराजन का बेस प्राइस केवल 10 लाख रुपये था लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने उसके लिए बेस प्राइस से 30 गुना ज्यादा कीमत दी।

पिछले साल सबसे महंगे बिकने वाले पवन नेगी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था लेकिन इस बार ज्यादा टीमों ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें एक करोड़ रुपये देकर खरीदा।

सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह रही कि इशांत शर्मा, इमरान ताहिर, इरफान पठान, चेतेश्वर पुजारा और आरपी सिंह जैसे खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला।

अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी इस बार के आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। वहीं राशिद खान, जिनका बेस प्राइस, 50 लाख रुपये था, उन्हें भी सनराइजर्स ने 4 करोड़ रुपये देकर खरीदा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times