IPL नीलामी से बाहर रखे जाएंगे धोनी समेत 10 बड़े खिलाड़ी

नई दिल्ली

आईपीएल के आगामी दो सीजन के लिये चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (निलंबित टीमों) के पांच-पांच खिलाड़ियों को लीग में शामिल होने वाली दो नई टीमों में रीटेन किया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत दोनों टीमों के पांच-पांच बड़े खिलाड़ी नीलामी प्रक्रिया से दूर रहेंगे, जबकि बाकी 40 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी।

ऐसे में आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रहे बेस्ट फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोचक होगा। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रवींद्र जड़ेजा, शेन वाटसन जैसे खिलाड़ियों को भी नीलामी प्रक्रिया से बाहर रखे जाने की संभावना है, इन 10 खिलाड़ियों का चयन ड्राफ्ट के जरिये होगा।

अगले दो सीजन के लिए दो नई टीमों की बोली 9 नवंबर को बोर्ड की वार्षिक आम बैठक के बाद लगाई जाएगी। बैठक में बीसीसीआई सचिव ठाकुर, आईपीएल कमिश्नर शुक्ला और आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन ने आईपीएल की छह फ्रेंचाइजियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

बैठक में हुई चर्चा के मुताबिक दिसंबर के मध्य तक दो नई टीमें सामने आ जाएंगी और नई टीमों को खरीदने के लिए मौजूदा छह फ्रेंचाइजी के शहरों को छोड़कर देश के बाकी शहरों के नाम से दावा किया जा सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi