India vs England: विशाखापत्तनम टेस्ट में इंग्लैंड को स्टुअर्ट ब्रॉड की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार

विशाखापत्तनम
इंग्लैंड को अपने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार है। भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ब्रॉड के दाएं पाएं में चोट लग गई थी।

मैच के पहले दिन ब्रॉड कलाई और पैर में तकलीफ के चलते मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने शुक्रवार को दूसरी नई गेंद से चार ओवर गेंदबाजी भी की लेकिन मेडिकल टीम उनकी चोट की जांच करना चाहती थी।

इंग्लैंड टीम के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, ‘उनकी जांच की गई है और अगर जरूरत पड़ी तो वह बल्लेबाजी करेंगे।’ अधिकारियों ने कहा कि मैच में वह आगे गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा।

ब्रॉड ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का विकेट लिया था। मैच के दूसरे ही ओवर में उन्होंने राहुल को जीरो पर आउट किया था। इसके बाद हालांकि वह काफी स्ट्रगल करते नजर आए।

ब्रॉड की चोट से इंग्लैंड टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स पहले ही घुटने की चोट के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे।

वोक्स की जगह टीम में शामिल किए गए जेम्स एंडरसन अभी हाल ही में कंधे की चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं।

इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की इस लंबी सीरीज के लिए टीम में स्टीवन फिन और जेक बॉल को बैकअप के तौर टीम में रखा है। राजकोट में खेला गया सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times