IND vs AUS: पिच पर दोनों कप्तानों की राय जुदा-जुदा

पुणे
आज से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी के पहले टेस्ट से पहले दोनों टीमों के कप्तान ने पिच पर अपनी-अपनी राय दी है। पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहे पुणे पर पिच की पिच भी मैच में अहम रोल अदा करेगी। एक ओर जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस पिच के सूखी होने की उम्मीद जता रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को उम्मीद है कि पुणे की पिच मैच की पहली गेंद से टर्न लेगी। उनके इस बयान से माना जा सकता है कि शायद ऑस्ट्रेलिया भारतीय स्पिनर्स से घबराई हुई है।

पिच के स्वभाव पर भारतीय कैप्टन विराट कोहली ने उम्मीद जताई कि पुणे की पिच सूखी होगी। उन्होंने कहा कि हमने यहां जो वनडे मैच खेला था, उसमें भी विकेट अंदर से सूखा था। विकेट पर ठीक-ठाक घास है, जो सतह को बांधने के लिए जरूरी है। साल के इस समय जब गर्मियां शुरू हो जाती हैं, तो विकेट धीमा और नीचा हो जाता है। हमें इस विकेट से भी ऐसी ही उम्मीद है।

विराट ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह पिच दूसरे, तीसरे दिन से स्पिन लेगी। विकेट को टूटने से रोकना काफी मुश्किल होगा। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिशेल स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा कि उसने रिवर्स स्विंग और पुरानी बॉल से बोलिंग की कला सीख ली है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्टीवन स्मिथ ने कहा यह पूरी तरह से स्पिनरों के मुफीद होगी, जहां पहले दिन से गेंद स्पिन लेगी और उन्होंने पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी। स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पहली गेंद से स्पिन मिलनी शुरू हो जाएगी। विकेट में कुछ दरार भी हैं।’ स्मिथ के हिसाब से पिच में ऐसी जगह बनी है जैसे कि गोल्फ क्लब में स्ट्रोक लगाने या प्लेयर के जूते से बनते हैं। यह पिच को पूरी तरह से तैयार नहीं करार देने का एक तरीका भी है।

उन्होंने ऑस्ट्रेलियन मीडिया के लिए अलग से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने वास्तव में कभी टेस्ट मैच से पहले ऐसी पिच नहीं देखी। मेरा मानना है कि इससे काफी स्पिन मिलेगी और पेस बोलर्स को भी कुछ मूवमेंट मिलेगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times