IND-ENG के बीच पहला T20 आज: बैटिंग पिच पर इन प्लेयर्स के बीच होगी टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क.   भारत-इंग्लैंड के बीच तीन टी20 की सीरीज का पहला मैच बुधवार कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया यहां एक बार फिर इंग्लिश टीम को कड़ी टक्कर देगी। इस ग्राउंड पर पहली बार कोई टी20 मैच खेल जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 8 टी20 हुए हैं। इसमें से इंग्लैंड ने 5 मैच जीत चुका है।  चेज हो सकते हैं 200 रन भी…   – कानपुर की पिच को देखते हुए लगता है कि यहां 200 रन का स्कोर भी चेज किया जा सकता है। – पिच क्यूरेटर शिव कुमार के अनुसार, ‘मैच शाम 4.30 बजे शुरू होगा। इस कारण बाद में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।‘ – ‘दूसरी इनिंग में ग्राउंड पर ड्यू रहने की संभावना है, जिससे बैट्समैन बढ़िया स्ट्रोक्स खेल सकते हैं।‘ – ‘इस ग्राउंड पर ये पहला टी20 मुकाबला होने के कारण फैन्स चौके-छक्के देखना चाहेंगे। इसलिए ऐसी पिच बनाई जा रही है, जिससे बैट्समैन को फायदा हो।’   कोहरा कर सकता है परेशान – यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के अनुसार, ‘यहां कोहरे को देखते हुए मैच शाम को करवाया गया।’ – ‘मौसम साफ…

bhaskar