IGI एयरपोर्ट पर जनवरी तक और 55 इमिग्रेशन काउंटर खुलेंगे

नई दिल्ली
राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल (IGI) एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए अगले वर्ष जनवरी तक 55 अतिरिक्त इमिग्रेशन काउंटर खोले जाएंगे। इसके साथ ही कर्मचारियों की संख्या में भी 1,800 की बढ़ोतरी की जाएगी। इन काउंटर में से 20 नवंबर के अंत तक खोले जाएंगे।

होम सेक्रेटरी राजीव गाबा की अगुवाई में हुई एक मीटिंग में IGI एयरपोर्ट पर टैक्नॉलजी अपग्रेड करने, मॉडर्न इक्विपमेंट और अतिरिक्त स्पेस और प्रफेशनल मैनपावर उपलब्ध कराने का भी फैसला किया गया। IGI एयरपोर्ट को चलाने वाली दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) 15 नवंबर तक डिपार्चर एरिया में कम से कम 10 और इमिग्रेशन काउंटर के लिए जगह उपलब्ध कराएगी।

विदेशी यात्रियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से 10 नवंबर तक कम से कम 10 ई-वीजा काउंटर शुरू किए जाएंगे। अधिकारी ने बताया, ‘विदेशियों के बीच इलेक्ट्रॉनिक वीजा काफी लोकप्रिय हो रहा है और ई-वीजा काउंटर खुलने से उन्हें वीजा हासिल करने में आसानी होगी।’ ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन खाली पदों को भरने के लिए 1,800 अतिरिक्त कर्मी उपलब्ध कराएगा। इनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और सेना के पूर्व कर्मी शामिल होंगे। पिछले दो वर्षों में दिल्ली एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल पैसेंजर्स की संख्या 30 पर्सेंट बढ़ी है और इस वजह से इमिग्रेशन काउंटर पर लंबी कतारें लग रही हैं। इससे विदेशी पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

होम मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती से इमिग्रेशन काउंटर पर पैसेंजर्स को प्रफेशनल तरीके से और कम समय में सर्विस दी जा सकेगी। सरकार की पॉलिसी विदेशियों को टूरिजम, मेडिकल टूरिजम, बिजनस, स्टडी के लिए भारत आने का प्रोत्साहन देने की है। अधिकारी ने कहा कि विदेशी मेहमानों को एक सुखद अनुभव देने के मकसद से वीजा और इमिग्रेशन सर्विसेज में सुधार की बहुत सी कोशिशें की गई हैं। इससे दिल्ली एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन सर्विसेज बेहतर होंगी और भारत आने वाले विदेशियों के साथ ही विदेश की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए भी सुविधा बढ़ेगी।

होम मिनिस्ट्री के अधिकारियों की एक टीम ने IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों को होने वाली समस्याओं का जायजा लेने के लिए इमिग्रेशन काउंटर्स का दौरा किया था। इस टीम ने इमिग्रेशन काउंटर्स पर लंबी कतारों को कम करने के लिए काउंटर्स की संख्या और मैनपावर बढ़ाने का सुझाव दिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times