HOT YOGA से पॉपुलर हुईं थीं उज्बेक प्रेसिडेंट की बेटी, करप्शन के भी लगे आरोप

इंटरनेशनल डेस्क। 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाए जाने की तैयारी है। भारत ही नहीं दुनियाभर में योग बेहद पॉपुलर हो चुका है। एशियाई देश उज्बेकिस्तान के प्रेसिडेंट की बेटी गुलनारा करिमोवा भी योग की शौकीन हैं और इसे लेकर काफी चर्चा में भी रही थीं। तीन साल पहले गुलनारा ने अपने योगा सेशन की फोटोज ट्वीट की थीं, जिसे लेकर बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हुई थी। वर्कआउट के वक्त के कपड़ों पर था एतराज…   – गुलनारा के योगा सेशन की फोटोज को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था।  – टेलीग्राफ ने उज्बेक के रेडियो के हवाले से बताया था कि लोगों को वर्कआउट के दौरान उनके कपड़ों पर एतराज था। – इसके साथ ही योग के कुछ पोज को लेकर भी आपत्ति जताई थी।  – लोगों ने इसे मर्यादाओं के लिए तय सीमा का उल्लंघन बताया था।  – हालांकि, कुछ ब्लॉगर्स ने इनके फिगर की काफी तारीफ भी की थी।  – उज्बेकिस्तान मुस्लिम बहुल आबादी वाला देश है।   करप्शन के लगे आरोप – गुलनारा पेशे से पॉप सिंगर, राइटर और डिजाइनर हैं, लेकिन उन पर अपने पिता के पद का फायदा उठाने के आरोप हैं।  – गुलनारा को पिछले साल 1 बिलियन डॉलर (6707…

bhaskar