Guantanamo Bay : वर्ल्ड की सबसे खतरनाक जेल के अंदर के PHOTOS

वॉशिंगटन. यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने सबसे खतरनाक जेल 'ग्वांतानामो बे' को बंद करने का रिजोल्यूशन संसद में रखा है। उन्होंने कहा, "यूएस हिस्ट्री के इस एपिसोड को बंद करना चाहता हूं। अगर इजाजत नहीं मिली तो अपने वीटो का इस्तेमाल करेंगे।" बता दें कि मोस्ट कंट्रोवर्शियल जेल ग्वांतानामो बे में वर्ल्ड के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों बंद रखा जाता था। हर कैदी पर सालाना 5 करोड़ रु से ज्यादा खर्च…   – यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने ग्वांतानामो जेल को दुनिया की सबसे महंगी जेल करार दिया है। – एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां हर कैदी पर सालाना 9 लाख डॉलर (5.6 करोड़ रु) से ज्यादा रुपए खर्च किए जाते हैं।  – इसके अलावा पेंटागन इसके रखरखाव पर हर साल लगभग 150 मिलियन डॉलर (900 करोड़ रु) से ज्यादा रुपए खर्च करता है।   दुनिया की सबसे विवादित जेल   – क्यूबा के यूएस नेवल बेस पर मौजूद ये सैन्य जेल दुनिया की सबसे कंट्रोवर्शियल जेल मानी जाती है। – 14 साल पहले बनी ये जेल कैदियों के साथ टॉर्चर और ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन को लेकर कुख्यात है। – आंखों पर पट्टी बंधे घुटनों के बल बैठे या मोटी…

bhaskar