EXCLUSIVE: \’भगवान को आपके पैसों की जरूरत नहीं, बंद करें मंदिरों में दान देना\’

'मंदिर ट्रस्ट ने भगवान के मंदिरों को सिनेमा हॉल का बिजनेस बना दिया है। जैसे सिनेमा में 500 रुपए का टिकट लेने वालों को ऑडी सीट, 200 वालों को बालकनी, 100 वालों को सबसे नीचे की सीट मिलती है। वैसे ही सामान्य, वीआईपी और वीवीआईपी क्लास बना भगवान को भी मूवी टिकट की तरह बेचा जा रहा है। जबकि, भगवान को पैसे की जरूरत नहीं है। ऐसे में लोग मंदिरों में दान देना बंद करें।' वर्ल्ड काउंसिल ऑफ आर्यसमाज के प्रेसिडेंट और समाज सुधारक स्वामी अग्निवेश के इस बयान से बाबा रामदेव और श्रीश्री रविशंकर भी सहमत हैं।    देश के 4 बड़े मंदिरों द्वारा आपके दान किए पैसों के इस्तेमाल को लेकर देश के 3 बड़े धर्मगुरु (बाबा रामदेव, स्वामी अग्निवेश और श्रीश्री रविशंकर) और नामी मंदिरों को चलाने वाले ट्रस्ट अधिकारी आमने-सामने खड़े हो गए हैं। एक लाख से ज्यादा रीडर्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। दिलचस्प है कि इन धर्मगुरुओं, मंदिरों के ट्रस्ट और एक लाख से ज्यादा रीडर्स की प्रतिक्रिया dainikbhaskar.com की उस एक्सक्लूसिव खबर पर आई है, जिसमें मंदिरों से जुड़ी 9 हजार से ज्यादा पेज की अलग-अलग…

bhaskar