EVM की चली तो BJP जीतेगी, अगर जनता की चली तो AAP नंबर-1: गोपाल राय

नई दिल्ली.     दिल्ली के तीन नगर निगमों के 270 वार्डों के नतीजे 26 तारीख को आएंगे। एक्जिट पोल में बीजेपी को 200+ सीटें मिलने से आम आदमी पार्टी में खलबली मची है। सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग की। इसके बाद दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा- ''अगर ईवीएम की चलती है तो सर्वे सही। बल्कि हमारी हालत इससे भी बुरी हो सकती है, लेकिन जनता की चली तो आप नंबर-1 होगी और हम बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेंगे।'' बता दें कि एमसीडी के लिए रविवार को 54% वोटिंग हुई। कैंडिडेट्स के निधन के चलते दो वार्ड पर बाद में चुनाव होगा। AAP का मुकाबला ईवीएम, बीजेपी और कांग्रेस से…   – दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई नेता ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत करते आए हैं। केजरीवाल ने रविवार को कहा, ''दिल्ली के कई इलाकों से मशीनों में खराबी की शिकायतें मिल रही हैं। पर्ची होने के बाद भी लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया।'' – गोपाल राय ने वोटिंग के बाद ट्वीट किया- ''क्योंकि आप का कॉम्पिटीशन ईवीएम+बीजेपी+कांग्रेस से है। इसीलिए हर एक वोट कीमती है। मैंने वोट डाल दिया…

bhaskar