DTC ड्राइवरों की हड़तालः BJP-AAP सरकार में घमासान

नई दिल्ली

रविवार को मुंडका में DTC ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या के मामले पर राजनीतिकरण भी शुरू हो चुका है। सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने जहां बीजेपी को इसे राजनीतिक रूप देने का दोषी बताया है वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए हत्या करने वालों के तार AAP से जुड़े होने का अंदेशा जताया है।

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को इस मामले में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय को आगे किया। गोपाल राय ने सरकार की तरफ से बयान देते हुए बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी की शह पर पर ही ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं।

राय ने डीटीसी बस के ड्राइवर और कंडक्टरों के साथ हो रहे खराब व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की जरूरत पर भी जोर दिया।

दिल्ली में रविवार को हुई इस हत्या के बाद सोमवार को डीटीसी के सभी ड्राइवर हड़ताल पर चले गए जिससे आम जनता को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। ऑफिस, स्कूल जाने के लिए घरों से निकले लोग काफी देर बाद वहां पहुंचे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times