CT: भारत के खिलाफ खेल सकते हैं मोहम्मद आमिर

लंदन
चैंपियंस ट्रोफी टूर्नमेंट में भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर खेल सकते हैं। उन्होंने शुक्रवार को टीम के साथ प्रशिक्षण सत्र पूरा किया। ‘द ओवल’ मैदान पर रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। पीठ में दर्द की समस्या के कारण आमिर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के टॉस से ठीक पहले पाकिस्तान की अंतिम एकादश से बाहर हो गए थे।

टीम के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद का कहना है कि आमिर इस मैच के लिए फिट हैं, लेकिन उनके रविवार के मैच में खेलने पर संदेह अब भी बरकरार है। वेबसाइट ‘क्रिकइन्फो’ को दिए एक बयान में महमूद ने कहा, ‘आमिर ने आज (शुक्रवार) गेंदबाजी की। वह फिट हैं। हमने अभी उन्हें मैदान पर उतारने के बारे में फैसला नहीं किया है।’

महमूद ने कहा, ‘जब आप फाइनल खेलते हो तो आपको अपने अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत पड़ती है। आप चाहते हैं कि वे पूरी तरह से फिट रहे हैं और खिताबी मुकाबले में खेलें।हमने आमिर से कहा है कि अगर उन्हें स्वयं के खेलने से संबंधित जरा सा भी संदेह है, तो वह हमसे संपर्क करें। आमिर को हर कोई टीम के साथ खेलते देखना चाहता है, लेकिन अगर वह स्वयं को फिट महसूस नहीं करते हैं तो टीम दूसरे विकल्प के बारे में सोचेगी।’

सेमीफाइनल मैच में आमिर के स्थान पर टीम में शामिल किए गए रूमान रईस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 रनों पर दो विकेट लिए थे। उन्होंने इस मैच के जरिए वनडे प्रारूप में पदार्पण किया था। रईस अच्छे गेंदबाज हैं और उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी प्रतिभा का सबूत देकर दर्शाया है कि वह बड़े मैचों में जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। टीम के लिए यह एक अच्छी बात है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times