CRPF कैंप में घुसी अनजान युवती

ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा स्थित सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को एक अनजान युवती जबर्दस्ती घुस गई। युवती सीआरपीएफ की वर्दी में थी और गेट पर तैनात जवानों को धमका कर अंदर घुस गई। इसके बाद वह एक ऑफिस में जाकर सेल्फी लेने लगी। अनजान युवती को वर्दी में देखकर ऑफिस स्टाफ ने पूछताछ की तो युवती उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाई। सीआरपीएफ के अफसरों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं गेट पर तैनात जवानों को जांच में लापरवाही बरने पर फटकार लगाई गई। सोमवार देर रात गुड़गांव के अति संवेदनशील एनएसजी के मानेसर कैंप में चार युवक घुस गए थे और सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग करके फरार हो गए थे।

ईकोटेक-3 थाने के एसएचओ अवधेश कुमार अवस्थी ने बताया कि सोमवार को सीआरपीएफ कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट ने कॉल करके बताया कि कैंप में फर्जी स्टेनो बनकर एक युवती घुस गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह हरियाणा के कैथल की रहने वाली है और बीटा-1 सेक्टर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। 8 महीने पहले सीआरपीएफ में स्टेनो पोस्ट के लिए भर्ती निकली थी। उसने भी आवेदन किया था। रिटेन और इंटरव्यू के बाद सिलेक्शन होना था।

अवधेश कुमार अवस्थी ने बताया कि युवती ने जब रिटेन एग्जाम क्वालीफाई कर लिया तो अपने पैरंट्स और दोस्तों को फोन करके बता दिया कि उसे सीआरपीएफ में स्टेनो की नौकरी मिल गई है। पैरंट्स ने बेटी की नौकरी लगने की खुशी में गांव में मिठाई भी बांट दी। गांव में सभी को पता चला गया कि युवती अब ड्यूटी कर रही है। दूसरी तरफ युवती को इंटरव्यू में रिजेक्ट कर दिया गया।

एसएचओ ने बताया कि युवती 8 महीने तक पैरंट्स और दोस्तों से झूठ बोलती रही। यकीन दिलाने के लिए युवती ऑफिस में बैठ कर वर्दी के साथ सेल्फी लेकर पैरंट्स व दोस्तों को भेजना चाहती थी। लिहाजा वह दिल्ली से सीआरपीएफ की वर्दी खरीद लाई और सोमवार को कैंप ऑफिस पहुंच गई। गेट पर तैनात जवानों से खुद को स्टेनो बताया और उन्हें धमका कर अंदर घुस गई। वह एक ऑफिस में घुस गई और सेल्फी लेने लगी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद युवती को जेल भेज दिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News