CPEC में भारत नहीं डाल रहा बाधा, पाक के आरोप गलत: चीन

पेइचिंग
अपने फर्जी दावों को लेकर पाकिस्तान को अपने दोस्त देश चीन का भी साथ मिलता नहीं दिख रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के सैन्य जनरल ने आरोप लगाया था कि भारत ने 50 करोड़ डॉलर की लागत से एक खास खुफिया सेल बनाया है ताकि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) में बाधा डाली जा सके। अब चीन ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उसके पास इस तरह की कोई खबर नहीं है। पाकिस्तान के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी के जनरल जुबैर महमूद हयात ने 14 नवंबर को आरोप लगाया था कि भारत क्षेत्र में अराजकता फैला रहा है।

पढ़ें: फंड की कमी, पाकिस्तान में सीपीईसी प्रॉजेक्ट का काम ठप

हयात ने आरोप लगाए थे कि भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी रॉ ने CPEC में बाधा डालने के लिए 50 करोड़ डॉलर की लागत से एक खास सेल का गठन किया है। उन्होंने भारत पर अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवाद को हवा देने के भी आरोप लगाए थे। जब चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु किंग से इन आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमारे पास इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं है।’

पढ़ें: CPEC के बहाने पाक का ‘बंटाधार’ कर रहा चीन?

भारत के खिलाफ आरोपों से चीन का इनकार काफी महत्व रखता है क्योंकि पेइंचिंग और इस्लामाबाद के रिश्ते काफी मजबूत माने जाते हैं। CPEC के पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से गुजरने पर भारत की आपत्तियों की तरफ इशारा करते हुए लु ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि CPEC को क्षेत्रीय देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ज्यादा समर्थन और मान्यता मिलेगी।’

पढ़ें: OBOR को झटका, पाक ने डैम के लिए चीनी मदद की पेशकश ठुकराई

पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारी रॉ पर सीपीईसी को बाधित करने के आरोप लगाते रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान के सुरक्षा बलों को बलूचिस्तान राष्ट्रवादी बलों के साथ ही बलूचिस्तान प्रांत में इस्लामिक स्टेट के कई हमलों का सामना करना पड़ा था। सीपीईसी चीन के अशांत शिनजियांग प्रांत को बलूचिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोडता है। बता दें कि CPEC के जरिए चीन का शिनजियांग प्रांत पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित ग्वादर पोर्ट से जुड़ जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें