CM चांडी बोले- मोदी के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई, पीएम के इस बयान पर ऐतराज

तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी के केरल की तुलना सोमालिया से करने पर मुख्यमंत्री ओमान चांडी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई पीएम अपने देश के राज्य को गरीबी और आर्थिक संकट झेल रहे सोमालिया जैसा बताए। चांडी ने कहा कि ये केरलवासियों की बेइज्जती है और हम कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं। पीएम के बयान पर हमलों के बीच, 29 लोगों को लीबिया से केरल लाने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पूछा है कि इसका खर्च कौन उठाएगा? केरल के बारे में मोदी ने क्या कहा था…   – कुछ दिन पहले एक इलेक्शन रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा था, ''आदिवासी जनजातियों में चाइल्ड डेथ रेट के मामले में केरल सोमालिया से भी बदतर है। यहां बेरोजगारी दर देश से कम से कम तीन गुना ज्यादा है।''  – इस पर सीएम चांडी ने कहा, “आपने गरीबी और हिंसा से जूझ रहे सोमालिया की तुलना केरल से कैसे की? क्या केरल भारत का राज्य नहीं है?''  – ''क्या यह प्रधानमंत्री के लिए शर्मिंदगी की बात नहीं है कि वह घोषणा करें कि उनके देश में…

bhaskar