‘CM केजरीवाल को बदनाम करने के लिए ये सब मोदी करवा रहे हैं’

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजे जाने का आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है। पार्टी नेताओं का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर यह कार्रवाई की गई है, ताकि अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में फंसाया जा सके।

पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक बयान जारी कर कहा कि ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करवा रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल पर सीबीआई की रेड करवाई, पुलिस की रेड करवाई, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला। मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन समेत कई विधायकों के खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाए गए, विधायकों को गिरफ्तार भी करवाया गया, लेकिन मोदी जी एक भी केस कोर्ट में साबित नहीं कर पाए। एक-एक करके सारे केस कोर्ट ने खारिज कर दिए। कई मामलों में तो कोर्ट ने मोदी जी की पुलिस को कड़ी फटकार भी लगाई और कहा कि पुलिस झूठे केस कर रही है।

पढ़ें: CS मारपीट मामले में आज होगी CM केजरीवाल से पूछताछ

सौरभ ने कहा कि जब कुछ नहीं हो पाया, तो अब मोदी जी ने चीफ सेक्रेटरी पर दबाव डालकर झूठा केस दर्ज करवाया है। उनका कहना था कि अरविंद केजरीवाल को परेशान और बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है।

सौरभ के मुताबिक, भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा होगा कि जब इस तरह के फर्जी केस में पुलिस किसी राज्य के सीएम से पूछताछ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस देश में एक व्यक्ति सीबीआई के दबाव में आकर आत्महत्या कर ले, उसकी जांच नहीं होती। जहां एक जज का कत्ल हो जाता है, उसकी जांच नहीं होती। मगर मारपीट के एक बिल्कुल झूठे और फर्जी केस में सीएम से पूछताछ हो रही है। जाहिर है कि मोदी जी अपनी पुलिस का दुरुपयोग करके अरविंद केजरीवाल को परेशान करना चाहते हैं, मगर जनता केजरीवाल के साथ है।

सौरभ ने कहा कि केजरीवाल को इसलिए तंग किया जा रहा है, क्योंकि दिल्ली सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News