#Brussels: जेट एयरवेज का ऑपरेशन, एम्सटर्डम में फंसे पैसेंजर्स होंगे एयरलिफ्ट

नई दिल्ली. ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर बम धमाके होने के बाद जेट एयरवेज ने पैसेंजर्स को निकालने की रिस्पॉन्सिबिलिटी उठाई है। जेट एयरवेज ने एम्सटर्डम (नीदरलैंड्स) में फंसे हुए पैसेंजर्स को निकालने के लिए प्लेन भेजे हैं। इन पैसेंजर्स को दिल्ली, मुंबई और टोरंटो भेजा जाएगा। सुषमा स्वराज ने की थी जेट के चेयरमैन से बात…     – बता दें कि जेट ने अपने घायल क्रू मेंबर्स के रिलेटिव्स को ब्रसेल्स ले जाने के लिए भी फ्लाइट अरेंज की थी। – फॉरेन मिनिस्टर सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया- "जेट के चेयरमैन नरेश गोयल ने मुझसे बात की। उन्होंने यकीन दिलाया कि जेट के सभी पैसेंजर्स को एम्सटर्डम ट्रांसफर कर दिया जाएगा। गुरुवार को वे अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे। मैं एम्सटर्डम में रहने वाले भारतीय लोगों से अपील करती हूं कि ब्रसेल्स से आने वाले लोगों की मदद करें।" – बता दें कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।  – वहीं जेट ने भी दिल्ली, मुंबई से टोरंटो, नेवार्क और ब्रसेल्स के बीच उड़ानों को शनिवार तक के लिए रद्द कर दिया है।  पैसेंजर्स बस से ले जाए गए एम्सटर्डम   -…

bhaskar