Boxoffice: 23 करोड़ में बनी \’NH 10\’ से उम्मीद, \’डर्टी पॉलिटिक्स\’ हुई फ्लॉप

इस सप्ताह अनुष्का शर्मा की 'एन एच 10' का प्रदर्शन हो रहा है। अनुष्का शर्मा की निर्माण संस्था क्लीन स्लेट, फैंटम फिल्म्स और इरोस इंटरनेशनल ने मिलकर इसका निर्माण 15 करोड़ में किया है। पूरे विश्व के प्रिंट व प्रचार के खर्च सहित इसकी कुल लागत 23 करोड़ होती है।   'बदलापुर' और 'दम लगा के हइशा' की तरह यह भी एक 'हट कर' फिल्म है और निर्माण की अपेक्षाकृत कम लागत इसकी बहुत बड़ी ताकत है। फिल्म के पहले प्रोमो ने युवावर्ग को आकर्षित किया, जिससे ऐसा लगता है कि फिल्म बड़े शहरों में सफल होगी।   फिल्म की सफलता निर्माता के रूप में अनुष्का शर्मा को स्थापित कर देगी।  पिछले सप्ताह प्रदर्शित 'डर्टी पॉलिटिक्स' ने बॉक्स ऑफिस को निराश किया।  पहले दिन मात्र 1.5 करोड़ का व्यवसाय हुआ और साप्ताहिक व्यवसाय 6 करोड़ का हुआ।    'दम लगा के हइशा' का दिखा दम: 'डर्टी पॉलिटिक्स' से पहले रिलीज़ हुई 'दम लगा के हइशा' ने सफलता का एक नया मापदंड बनाया है। पहले सप्ताह 11.5 करोड़ के व्यवसाय के बाद दूसरे सप्ताह में भी इसका ग्रॉस व्यवसाय 10.5 करोड़ रहा।   पिछले एक दशक से यह झूठ…

bhaskar