ANALYSIS: सवाल- कैश फ्लो कम होने से क्या इकोनॉमी में गिरावट आएगी? जवाब- नहीं, सिर्फ कुछ महीने सुस्ती दिखेगी

नई दिल्ली. 500-1000 रुपए पुराने नोट बंद करने के सरकार के फैसले को 3 दिन बीत चुके हैं। नए नोट मिलने शुरू हो चुके हैं। लोगों को कुछ परेशानियां भी हो रही हैं। वहीं, लोगों के मन में अब ये सवाल उठ रहे हैं कि इस फैसले से आखिर देश, इकोनॉमी, सरकार और आम आदमी को क्या हासिल होने वाला है? ऐसे ही बड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं dainikbhaskar.com के 5 एक्सपर्ट्स। ये एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि बड़े नोट बंद होने से इकोनॉमी में कोई गिरावट नहीं आएगी। एक क्वार्टर में कुछ सुस्ती देखने को मिल सकती है। महंगाई थोड़ी कम हो सकती है। लेकिन इस कवायद का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि सरकार की आर्थिक हालत मजबूत होती दिख रही है। पढ़ें एनालिसिस…     – dainikbhaskar.com के रीडर्स के लिए बड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं मनी मिश्रा, सिक्युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अवनीश मिश्रा, बॉम्बे ऑक्सीजन कॉरपोरेशन लिमिटेड के कंपनी सेक्रेटरी बलवंत जैन, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रीति शेडानी, जस्ट डायल मुंबई के कंपनी सेक्रेटरी एंड कम्प्लायंस ऑफिसर सचिन जैन और द फाइनेंशियल प्लानर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के मेंबर जितेंद्र…

bhaskar