AAP के बागी 14 अप्रैल को ‘आप-2’ की तैयारी में?

तरुण सिसोदिया, नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी में सीनियर नेताओं के बीच मचा घमासान आप-2 बनने की ओर इशारा कर रहा है। आप पार्टी से निकलकर दूसरी पार्टी बनेगी या नहीं इस पर 14 अप्रैल को होने वाली नाराज नेताओं की मीटिंग में फैसला होने की संभावना है। मीटिंग के लिए देशभर के वॉलनटिअर और नेताओं को निमंत्रण भेजा जा रहा है।

मीटिंग में आने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा मुहैया कराई गई है। माना जा रहा है कि बैठक में एक हजार से अधिक आप नेता और वॉलनटिअर हिस्सा लेंगे। कहा जा रहा है कि मीटिंग गुड़गांव में कहीं आयोजित होगी। हालांकि नाराज नेताओं की ओर से इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा गया है।

आप पार्टी से नाराज नेताओं की मीटिंग योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रो़ आनंद कुमार जैसे नेताओं के नेतृत्व में 14 अप्रैल को होने जा रही है। मीटिंग को स्वराज संवाद का नाम दिया गया है। मीटिंग के लिए बकायदा निमंत्रण पत्र छपवाया गया है, जिस पर योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार, अजित झा, विधायक पंकज पुष्कर समेत 48 आप के पूर्व और वर्तमान नेताओं के नाम हैं। इसे आप नेताओं और वॉलनटिअर को भेजा रहा है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी
मीटिंग में शामिल होने के इच्छुक नेताओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा रखी गई है। मीटिंग में आने पर उनका नाम गुप्त रखने का भी आश्वासन दिया गया है। आयोजकों का कहना है कि मीटिंग में आप के भविष्य पर विस्तार से चर्चा होगी। खासतौर से स्वराज के मसले पर, जिससे ‘आप’ पूरी तरह भटक गई है।

मीटिंग में आगे की रणनीति पर विस्तृत चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में शामिल होने वाले नेता यदि नई पार्टी बनाने के पक्ष में होंगे तो 14 अप्रैल को ही आप 2 यानी किसी नई पार्टी का ऐलान किया जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर नाराज नेताओं की ओर से बुलाई गई मीटिंग पर आप नेता पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। कम से कम विधायक इस मीटिंग में न जाएं इसके लिए केजरीवाल गुट के नेता विधायकों से लगातार संपर्क में हैं। साथ ही पार्टी के ऐसे नेता जिन पर इस समय कोई पद है, उनसे भी ये नेता लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times

Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,