AFG vs ENG: ‘अगर मुझे पता होता कि…’ हार के बाद क्यों शर्मिंदा हुए जोस बटलर? बताया कब हाथ से फिसला मैच
|अफगानिस्तान से मिली हार के बाद जोस बटलर ने कहा कि हार बहुत निराशाजनक है। मैच में टीम के वापसी के कई मौके थे। हालांकि टीम उसे भुनाने में सफल नहीं हो सकी। जो रूट ने अकेले लड़ाई लड़ी। उन्होंने शतकीय पारी खेली लेकिन फिर टीम को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्तान की तरफ से ओमरजई ने पांच विकेट चटकाए।