73 के हुए जितेंद्र,जब देर से आने पर वी.शांताराम का फूटा गुस्सा

  मुंबई.बॉलीवुड में 70-80 के दशक में ‘जंपिंग जेक’ के नाम से मशहूर रहे एक्टर जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 को अमृतसर में एक बिजनेस फैमिली में हुआ था। जितेंद्र का रियल नाम रवि कपूर था। तकरीबन 200 फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके जितेंद्र को फिल्मों में सबसे पहला ब्रेक फिल्मकार वी. शांताराम ने दिया था। फिल्म का नाम था ‘गीत गाया पत्थरों ने’। जितेंद्र के सिने करियर में जीने की राह, मेरे हुजूर, फर्ज, हमजोली, कारवां, धरमवीर, परिचय, खुशबू, तोहफा और हिम्मतवाला कामयाब और यादगार फिल्मों में शुमार की जाती हैं।   'नवरंग' में संध्या के संध्या के बने डबल   फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से पहले फिल्मकार वी.शांताराम ने जितेंद्र को फिल्म ‘नवरंग’ में एक्ट्रेस संध्या के डबल के रूप में कास्ट किया था।   जब वी.शांताराम ने निकाला जितेंद्र पर गुस्सा   फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ की शूटिंग राजस्थान के बीकानेर में चल रही थी। फिल्म के निर्देशक वी.शांताराम वक्त के बड़े पाबंद थे। उसी दौरान जिंतेंद्र के साथ एक वाकया हुआ। दरअसल,जितेंद्र डिनर के…

bhaskar