60 छोटे तेल भंडारों को नीलाम करेगा भारत

नई दिल्ली
भारत अपने ऑइल ऐंड गैस के 60 छोटे भंडारों की नीलामी करेगा। तेल और गैस के इन भंडारों से 19.4 करोड़ टन के तेल और गैस के भंडार होने की उम्मीद है। सरकार ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

कुल 60 फील्डों में 22 को ऑइल ऐंड नैचरल गैस कार्पोरेशन (ओएनजीसी) और 5 ऑइल इंडिया ने खोजे हैं। इसके अलावा 12 वैसे फील्ड हैं जिसे 1999 से नई खोज लाइसेंसिंग नीति (नेल्प) के तहत की गई पेशकश वाले ब्लॉक में से खोजा गया। शेष 21 वैसे फील्ड हैं, जिसे पिछले साल पहले दौर की डीएसएफ के लिए कोई बोली नहीं मिली। एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई।

नीलाम किए जाने वाले ये ऑइल ब्लॉक्स पहले ऑइल ऐंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन के नियंत्रण में थे। इनके छोटे साइज के कारण और इनके डिवेलपमेंट के भारी बजट के कारण पिछले कई सालों तक इनका विकास नहीं हो पाया था। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑइल कन्ज्यूमर देश है। अपनी जरूरत का एक तिहाई तेल भारत अभी आयात करता है, पीएम मोदी ने देश को तेल के मामले में देश की निर्भरता को 2022 तक एक तिहाई और 2030 तक दो तिहाई कम करने का लक्ष्य रखा है।

पिछली बार 2016 में सरकार ने इस तरह की नीलामी का आयोजन किया था, जिसमें ज्यादातर छोटी भारतीय कंपनियों ने बोली लगाई थी। बता दें कि पिछले कुछ समय में पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स की कीमतें वैश्विक स्तर पर बढ़ीं हैं।

भाषा से इनपुट्स सहित।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times