50 रुपये के लिए किया था मर्डर, 9 दोषी करार

-कानपुर में जुलाई 2001 में हुई थी घटना, आज होगा सजा पर फैसला

वरिष्ठ संवाददाता, कानपुर

कानपुर स्थित बिधनू एरिया के सफई गांव में सिर्फ 50 रुपये के लिए 15 साल पहले हुई युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने मंगलवार को 9 लोगों को दोषी करार दिया। एडीजीसी राजेश्वर तिवारी ने बताया कि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज-2 की अदालत सभी दोषियों को आज सजा सुनाएगी। तिवारी के मुताबिक, सफई गांव में बाबू सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर में देसी दर्जी नाम का शख्स दूध देता था। देसी दर्जी को गांव के दबंगों इंद्रबहादुर सिंह, घनश्याम, बृजेंद्र, लल्ली, जयकरन, झल्लर, शिवनाथ यादव, रामचंद्र और झंडे को 50 रुपये देने थे। इन लोगों ने यह रुपये देने के लिए बाबू सिंह से कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद दबंगों ने बाबू के घर में घुसकर उनकी पत्नी और बच्चों को बुरी तरह पीटा। इसके बाद 9 जुलाई 2001 को इन 9 लोगों ने रात 11 बजे ट्यूबवेल पर सो रहे बाबू के 27 वर्षीय बेटे आजाद को बरछी गोदकर मार डाला। बाबू सिंह ने बिधनू थाने में केस दर्ज कराया था। लगातार चली सुनवाई के बाद मंगलवार को कोर्ट ने सभी आरोपियों को हत्या की धारा में दोषी करार दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times