46 वर्षों बाद घर लौटा 95 वर्षीय वृद्ध, परिजनों ने कर दिया था क्रियाकर्म

सुलतानपुर
साल 1971 में घर से लापता हुए उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के एक शख्स का 15 वर्षों तक इंतजार करने के बाद क्रियाकर्म कर दिया गया। 46 वर्षों बाद 95 वर्षीय शख्स जब अपने परिवार के पास वापस लौटे तो सभी हैरान रह गए। गांव वाले इतने खुश हुए कि घोड़े पर बैठाकर उनकी स्वागत यात्रा तक निकाली दी।

15 वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद परिजनों ने जशी का क्रिया कर्म कर दिया। उन्हें क्या पता था कि 46 वर्षों बाद 95 की अवस्था में वह जिंदा लौट आएंगे। जशी जब गांव पहुंचे तो लोग फूले नहीं समाए। फौरन स्वागत यात्रा निकाली गई, घोड़े पर बैठाकर गांव में घुमाया गया और तरह-तरह के आयोजन किए गए। पत्नी प्रताबी के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था।

49 साल की उम्र में छूटा था घर
कादीपुर के तवक्कलपुर नगरा गांव निवासी जशी पुत्र गिरधारी साल 1971 में घर से लापता हो गए थे। उस समय उसकी उम्र 49 वर्ष की थी। चार बेटे, दो बहने और पत्नी प्रताबी 15 साल तक उनके लौटने का इंतजार करती रही। इसी बीच लापता जशी के भाई वंशु की मौत हो गई, जिसके बाद वंशु के साथ ही जशी का भी क्रियाकर्म कर दिया गया।

इसी बीच बीते 4 मार्च को एसपी सुलतानपुर अमित वर्मा के पास एक फोन कॉल आई और जशी के बारे में जानकारी दी गई। एसपी ने कादीपुर कोतवाली के जरिए परिजनों तक इसकी खबर पहुंचाई तब लोगों को यकीन ही नहीं हुआ। परिजन नागपुर पहुंचे और जशी को लेकर गांव आए। 46 वर्षों बाद जशी के वापस लौटने से सभी हैरान रह गए। गांव वाले इतने खुश हुए कि घोड़े पर बैठाकर स्वागत यात्रा तक निकाली गई।

सुनाई 46 वर्षों की आपबीती
सालों बाद परिवार के बीच पहुंचे जशी की आंखें खुशी से भर आई। जशी ने बताया कि मानसिक बीमारी के चलते वह गांव से बाहर निकले और इधर-उधर भटकते रहे। किसी ने उन्हें रेलवे स्टेशन पहुंचाया, जहां से वह महाराष्ट्र के नागपुर पहुंच गए। भूख और प्यास से परेशान उन्होंने स्टेशन पर खाने-पीने की सामग्री उठाई तो चोरी के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तब से वह जेल में रहे।

एक डॉक्टर ने की मदद
1992 में हालत बिगड़ने पर उन्हें नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान जशी ने वहां तैनात एक डॉक्टर को अपने जिले और तहसील के साथ गांव का पता बताया। इसके बाद डॉक्टर ने जानकारी जुटाकर सुलतानपुर के एसपी को फोन पर जानकारी दी। एसपी ने कादीपुर कोतवाली के जरिए परिजनों तक खबर पहुंचाई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर