31 मार्च तक सीलिंग नहीं रुकी तो करूंगा भूख हड़ताल : केजरीवाल

नई दिल्ली
लगभग 350 दुकानों को एक ही दिन में सील करने से गुस्साए दुकानदारों के धरने पर बैठने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को शाम 4 बजे अमर कॉलोनी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि सीलिंग का समाधान जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर 31 मार्च तक सीलिंग की समस्या का समाधान नहीं होता, तो वे दुकानदारों के साथ खुद भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में पिछले 3 महीने से सीलिंग चल रही है। व्यापारी परेशान हो रहे हैं। सीलिंग करने वाले किसी को भी नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि किसी के पास भी दुकानदारों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने का कोई ऑप्शन नहीं मिल रहा है। समाधान के लिए मास्टर प्लान में संशोधन किया गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसलिए मास्टर प्लान में बदलाव सीलिंग का समाधान नहीं है। इस समस्या से समाधान केवल ऑर्डिनेंस पास कर के ही पाया जा सकता है।

पढ़ें: सीलिंगः मास्टर प्लान में संशोधन पर SC ने लगाई रोक

उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी, तीनों पार्टियां एकमत हों तो समस्या का समाधान 24 घंटे में ही हो जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 16 मार्च से विधानसभा सेशन शुरू हो रहा है। इसमें आप सीलिंग को लेकर एक प्रस्ताव पारित करेगी, जिसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके बाद भी समाधान नहीं निकला तो 31 मार्च से व्यापारियों के साथ वह भी भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जब तमिलनाडू में जलीकुट्टी महोत्सव को बंद करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदल सकती है, तो दिल्ली के व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए आदेश को क्यों नहीं बदला जा सकता। इसके लिए व्यापारियों को केवल आश्वासन नहीं चाहिए, बल्कि गंभीरता से केंद्र सरकार को फैसला लेना होगा।

पढ़ें: आप मांगते रहिए वक्त, हम मास्टर प्लान संशोधन कर रहे हैं रद्द : SC

व्यापारियों के विरोध के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ दुकानदारों ने नारेबाजी भी की। कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त ने कहा कि डिफेंस कॉलोनी और मेहरचंद मार्केट में भी कई दुकानें 2 महीने पहले सील की की गई थीं। तब भी लोगों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। इसलिए मुख्यमंत्री इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News