3 पोकेमॉन गो खिलाड़ियों के फोन लूटे

लंदन
मैनचेस्टर में पोकेमॉन गो खेलने के दौरान छात्रों के एक समूह से चाकू की नोक पर उनके स्मार्टफोन छीन लिए जाने की घटना के कुछ दिनों बाद ही लंदन में तीन और किशोरों के साथ भी यही हुआ। ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर मंगलवार को होलोवे में स्थित व्हिटिंगटन पार्क में पोकेमॉन गो खेल रहे थे, तभी प्रत्यक्ष तौर पर सशस्त्र लुटेरों ने बंदूक की नोक पर उनके स्मार्टफोन लूट लिए।

पुलिस ने बताया, ‘करीब 16-17 साल केएक कथित लुटेरे ने 15, 16 और 18 साल के पीड़ितों की ओर बंदूक जैसी दिखती चीज तान दी और उसके एक साथी ने उन्हें अपने फोन सौंपने को कहा। पीड़ितों ने उन्हें अपने फोन दे दिए और अचंभित भाव से घटनास्थल से लौट गए। हालांकि उन्हें कोई क्षति नहीं पहुंची।’ दुनिया भर में सुरक्षा एजेंसियां खिलाड़ियों को इस खेल के संभावित खतरों से आगाह कर रही हैं।

सुरक्षा सॉफ्टवेयर कंपनी ‘ट्रेंड माइक्रोट के मुताबिक, पोकेमॉन गो से उपभाक्ताओं के डेटा चोरी होने का काफी खतरा रहता है, क्योंकि ऐप कंपनी की उनके गूगल खाते पर पूरी पहुंच होती है, जिसके चलते कंपनी उनके सभी ईमेल्स पढ़ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इसके अलावा इस खेल से उपयोगकर्ता की जिंदगी और अंगों को भी क्षति पहुंचने का खतरा होता है।’ इस खेल में उत्साही खिलाड़ियों द्वारा जीवों की खोज में किसी अन्य की संपत्ति पर भी अतिक्रमण करने और इस कारण उन्हें शारीरिक हानि का सामना करने की नौबत आने की खबरें भी सामने आई हैं। यह खेल 16 जुलाई को लॉन्च किया गया था और तब से यह काफी लोकप्रिय हो चुका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times