28 महीनों में सिर्फ 214 लोगों को नौकरी दी सरकार ने : कांग्रेस

नई दिल्ली
कांग्रेस ने अब दिल्ली सरकार को नौकरियों के मसले पर घेरने की कोशिश की है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम मोदी की तरह ही अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से नौकरी का वादा किया था। चुनाव से पहले 5 साल में 8 लाख लोगों को नौकरी देने के दावे किए गए, जो खोखले निकले।

माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार के रोजगार कार्यालय में ही 82 फीसदी पोस्ट खाली हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय में 357 सेक्शन पोस्ट हैं। इनमें से सिर्फ 18.5 प्रतिशत भरी गई है, यानी 300 पद खाली हैं। उन्होंने स्टेटिकल हैंडबुक का हवाला देते हुए बताया कि 31 दिसंबर 2016 तक 12,97,364 लोग दिल्ली के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत थे।

2017-18 में यह संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई। एक आरटीआई में मिले दिल्ली सरकार के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया 2016 में 102, 2017 में 66 और अप्रैल 2018 तक केवल सिर्फ 46 लोगों रोजगार मिला। माकन ने कहा कि रोजगार निदेशालय के आउटपुट-आउटकम बजट में 2017-18 में जॉब फेयर द्वारा केवल 5000 लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News