21 Aerial Photos में देखें, हजारों फीट की ऊंचाई से अमेरिकी धरती का नजारा

इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के ऐसे एरियल फोटोज आपने इससे पहले कभी नहीं देखें होंगे। सैन फ्रांसिस्को के पायलट जेसन टोडरोव ने तीन हफ्ते तक प्लेन से ये फोटोज क्लिक किए।   हाउसिंग एस्टेट से लेकर विशाल डेसर्ट की फोटोज की क्लिक… – पायलट जेसन ने तीन हफ्तों तक हर दिन चार घंटे उड़ान के दौरान फोटो क्लिक कीं। – इसमें एरिजोना का रेड डेसर्ट, फ्लोरिडा और लूसियाना के दलदल से भरे इलाके के साथ हाउसिंग प्रोजेक्ट की एरियल व्यू शामिल हैं। – जेसन ने फोटोज के लिए कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, एरिजोना, न्यू मैक्सिको, टेक्सास, मिसिसिपी, लूसियाना और अल्बामा की यात्रा की।   क्या कहा जेसन ने ?   40 साल के जेसन ने कहा, "मैं हमेशा से ही अमेरिका के सारे कोस्ट की यात्रा करना चाहता था। सदर्न  विन्टर्स और नॉदर्न समर के कारण मेरा प्लान एकदम परफेक्ट बना। इस दौरान मौसम भी खराब नहीं था।"     आगे की स्लाइड्स में देखें, अमेरिकी धरती के कुछ एरियल फोटोज…

bhaskar