11वां फ्रेंच ओपन जीतने पर पैरिस ने नडाल को किया सम्मानित

पैरिस
स्पेन के राफेल नडाल को सोमवार को उनके 11वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद पैरिस शहर की तरफ से सम्मानित किया गया। नडाल ने रविवार को ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को मात देकर रेकॉर्ड 11वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल में जीत हासिल करने के बाद एक समारोह में नडाल से पैरिस की मेयर एने हिगल्डो ने हल्के-फुल्के अंदाज में उनसे 12वें फ्रेंच ओपन खिताब के बारे में पूछा।

नडाल ने विनम्रता से जबाव देते हुए कहा, ‘देखते हैं कि अगले साल क्या होता है। अभी मैं इतना आगे की नहीं सोच सकता। हमें उससे संतुष्ट होना चाहिए, जो हो चुका है। जब यह समय बीत जाएगा, तब हम दोबारा इस बारे में सोचेंगे कि अगले साल क्या हो सकता है।’

17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले नडाल ने पैरिस में मिले समर्थन को अविश्वसनीय बताया। शहर की परिषद में हुए समारोह में नडाल का परिवार भी मौजूद था। हिगाल्डो ने नडाल को एक तोहफा भेंट में दिया जिस पर स्पेनिश खिलाड़ी के हाथ के निशान छपे हुए थे। मेयर ने नडाल की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक विजेता खिलाड़ी के साथ शानदार इंसान भी हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates