10 ऐसे MYTH, जिन्हें सच मानकर दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं

यूटिलिटी डेस्क। सांप काटने पर तुरंत जहर चूसना चाहिए और जलने पर बर्फ लगाना चाहिए। ये आपने कई बार बड़े-बुजुर्गों के मुंह से सुना होगा। लेकिन भोपाल के आस्था मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर में सीनियर फिजिशियन डॉ. रतन वैश्य कहते हैं कि ये केवल मिथ है। इनके पीछे कोई वैज्ञानिक तथ्य नहीं है। पुराने समय से ऐसे ही न जाने कितने मिथ चले आ रहे हैं। जिनकी सच्चाई से लोग अंजान होते हैं और इसी के चलते वे अपनी या दूसरों की जान का जोखिम भी उठा लेते हैं। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है कुछ ऐसे मेडिकल मिथ और उनके रियल फैक्ट्स।   अटैक आने पर माउथ टू माउथ ट्रीटमेंट से पहले करें सीना पंप। जानें ऐसे ही मिथ और उनके फैक्ट्स अगली स्लाइड्स में…

bhaskar