हरेंद्र पुरुष टीम के नए कोच, मारिन फिर महिला टीम के साथ

नई दिल्ली
एक हैरानी भरे फैसले में महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह को मंगलवार को भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच बनाया जबकि पुरुष टीम के कोच शोर्ड मारिन को कॉमनवेल्थ गेम्स में खराब प्रदर्शन के बाद फिर महिला टीम की बागडोर सौंपी गई है। हरेंद्र 2009 से 2011 तक पहले भी भारतीय पुरुष टीम के कोच रह चुके हैं।

वह पिछले साल नवंबर से महिला टीम के कोच थे जब मारिन को रोलेंट ओल्टमैंस की जगह पुरुष टीम का कोच बनाया गया था। हरेंद्र के मार्गदर्शन में भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने 2016 में वर्ल्ड कप जीता था और महिला टीम गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे स्थान पर रही। इसके अलावा महिला टीम ने पिछले साल जापान में नौवां महिला एशिया कप खिताब भी जीता।

मारिन के मार्गदर्शन में पुरुष टीम गोल्ड कोस्ट में पदक जीतने में नाकाम रही थी। कॉमनवेल्थ गेम्स में साल 2006 के बाद पहली बार भारतीय पुरुष हॉकी टीम पदक के बिना लौटी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update