हमारे आर्मी चीफ के बयान पर पाकिस्‍तानी अफसर का जवाब- कोरी धमकी दे रहा भारत

वाशिंगटन/ इस्लामाबाद. पाकिस्तान सरकार के एक अफसर ने बुधवार को कहा कि पाकिस्‍तानी फौज अपने मुल्‍क की हिफाजत करने में पूरी तरह सक्षम है। भारत के आर्मी चीफ ने कोरी धमकी दी है। एटमी हथियार रखने वाले दो देशों के बीच छोटी जंग की कोई संभावना नजर नहीं आती। पाकिस्तान अपने ऊपर होने वाले किसी भी विदेशी हमले का जवाब दे सकता है, खास तौर पर भारत को।   किस बात को धमकी मान रहा पाकिस्‍तान भारत के आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने मंगलवार को कहा था कि सीमा पर हालात ऐसे हैं कि कभी भी छोटी-मोटी लड़ाई शुरू हो सकती है और ऐसी लड़ाइयों के लिए सेना को हमेशा तैयार रहना होगा। उन्‍होंने पाकिस्‍तान का नाम लिए बिना कहा था कि पश्चिमी सीमा पर सीजफायर तोड़े जाने और घुसपैठ की लगातार कोशिशों के चलते हलचल तेज रहती है और कभी भी छोटी-छोटी लड़ाइयां भड़क सकती हैं।   कश्मीर पर अकेला पड़ गया है पाकिस्तान   उधर, अमेरिका में एंबेसडर रह चुके पाकिस्तान के पूर्व डिप्लोमैट हुसैन हक्कानी ने कहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर उनका देश अब अलग-थलग पड़ गया है। हक्कानी ने ये भी कहा कि इस…

bhaskar