हमने दिल्ली में बिजनस करना आसान बनायाः अरविंद केजरीवाल

सुरक्षा पी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार में व्यवसाय सरलता में सुधार हुआ है। तालकटोरा स्टेडियम में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम ‘द को-अलिशनः ए फेस्टविल ऑफ क्रिएटिविटी’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब इवेंट मैनेजमेंट फर्म को 20 मिनट के अंदर किसी भी विभाग से मंजूरी मिल जाती है।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अब, 20 मिनट के अंदर ऑनलाइन मंजूरी मिल जाती है, जिसमें पहले पांच महीने लगते थे। कार्य़क्रम के आयोजक जुबिन मेहता ने मुझे बताया कि अब मंजूरी लेना बेहद आसान बन गया है।’ इस तीन दिवसीय कार्य़क्रम में छात्र, लेखक, संगीतकार, फिल्म निर्माता, निर्देशक, डिजायनर, ऐक्टर, उद्यमी और कला क्षेत्र से जुड़े अन्य लोग हिस्सा ले रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा, ‘किसी कार्यक्रम के आयोजन में कम से कम 27 विभागों से मंजूरी लेनी पड़ती है। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मुझसे कहती है कि दमकल विभाग के अधिकारी यह जांचने आता है कि हमें एनओसी मिल सकती है या नहीं और वे कार्यक्रम के एक घंटे पहले आते हैं है। ऐसी स्थिति में इवेंट मैनेजर अधिकारियों द्वारा रखी गई शर्तों को मानने तैयार हो जाते हैं और कभी-कभी अधिकारी उन्हें ब्लैकमेल भी करते हैं।’

उन्होंने कहा कि इवेंट ऐंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन ने हमसे शिकायत की थी कि कुछ नौकरशाह उनसे मंजूरी के बदले में कार्यक्रम का पास मांगते हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने हाल ही में अपने परिवार के लिए एक कार्यक्रम का टिकट खरीदा था और इसको लेकर ट्वीट किया था ताकि यह संदेश लोगों में जाए कि अगर सीएम फ्री पास नहीं लेते, तो आपको भी नहीं लेना चाहिए।’

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें- Ease of doing biz improved under AAP govt, says CM

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi