हत्या की आशंका, 33 दिन बाद कब्र से निकाला शव

एनबीटी न्यूज, मेरठ

मुंबई में मौत 33 दिन बाद मेरठ के कपड़ा कारोबारी का शव सोमवार को मेरठ की कब्र से निकाला गया। कोर्ट के आदेश पर शव को कब्र से निकालने की कार्रवाई हुई है। युवक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।

मेरठ के लालकुर्ती निवासी कपड़ा कारोबारी इसरार कुरैशी कई साल से अपने एक भाई के साथ मुंबई में रहता था। उसके दो भाई मेरठ लालकुर्ती में ही रहते हैं। तीन साल पहले उसने गैर समुदाय की लड़की से शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि 27 मार्च को उसकी बीमारी के कारण मौत हो गई। 28 मार्च को उसके भाइयों ने शव को मुंबई से मेरठ लाकर मोहनपुरी स्थित शाह बिलायत कब्रिस्तान में दफना दिया। इसरार की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति की हत्या उसके ही भाइयों ने संपत्ति विवाद में जहर देकर की है। पत्नी की तहरीर पर महाराष्ट्र के ठाणे थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। कोर्ट ने भी शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश पर जांच के लिए आई मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर एमएल सातविद ने एसएसपी जे.रविंद्र गौड़ से मुलाकात की। कोर्ट के आर्डर दिखाए। इसरार कुरैशी के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए कहा। अपर नगर मैजिस्ट्रेट सिविल लाइन गुलशन कुमार ने बताया कि इसरार कुरैशी का शव पुलिस ऑफिसर और मैजिस्ट्रेट के सामने कब्र से निकाला गया। एसएसपी जे रविंद्र गौड का कहना है कि कोर्ट के आदेश का पालन करा दिया दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही जांच की दिशा तय होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News