स्पेन के खिलाफ अंतिम सेकेंड तक संघर्ष करेंगे: साकेत मायनेनी

नई दिल्ली
साकेत माइनेनी पांच बार के डेविस कप चैंपियन स्पेन के खिलाफ मुकाबले की मुश्किलों के बारे में जानते हैं, लेकिन देश का नंबर एक एकल खिलाड़ी यूरोप की दिग्गज टीम से डर नहीं रहा है और उन्होंने कहा है कि उनकी टीम अंतिम सेकेंड तक संघर्ष करेगी।

साकेत ने हाल में अपने करियर में पहली बार अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। साकेत ने डीएलटीए परिसर में भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र के बाद कहा, ‘पिछले 10 साल से वे (स्पेन) खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। उन्होंने सफलता हासिल की है। हमें काफी प्रतिस्पर्धी होना होगा। हमें अंतिम सेकेंड तक उन्हें चुनौती देनी होगी। यह मेरे लिए और टीम के लिए महत्वपूर्ण है।’

दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी और 14 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल स्पेन की चुनौती की अगुआई करेंगे। स्पेन की टीम में दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी डेविड फेरर और फ्रेंच ओपन चैंपियन फेलिसियानो लोपेज (एकल में 18वीं रैंकिंग के खिलाड़ी) तथा मार्क लोपेज (युगल में 19वें नंबर के खिलाड़ी) शामिल हैं।

साकेत ने इस दौरान साथी एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और कोच जीशान अली के साथ अभ्यास किया और अपने दायें कंधे में सूजन पर भी काम किया। उन्होंने कहा, ‘इसे सिर्फ तरोताजा रखना चाहता हूं। मुकाबले को लेकर उत्सुक हूं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News